Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अचानक पर्यटकों के सामने आ गया बजरंग, देखें वीडियो

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को एक रोमांचक अनुभव मिला, जब बाघ बजरंग अचानक उनके सामने आ गया। यह घटना ताला परिक्षेत्र में हुई, जहां सफारी कर रहे पर्यटक वन मार्ग पर बाघ को देखकर अचंभित रह गए। छह वर्षीय नर बाघ बजरंग झाड़ियों से निकलकर शांत, लेकिन प्रभावशाली अंदाज में मार्ग पर आ गया। कुछ क्षण रुकने के बाद वह वापस जंगल की ओर लौट गया। पर्यटकों ने इस रोमांचक दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया। कई लोगों ने इसे अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया। एक पर्यटक ने कहा, बजरंग को इतने करीब से देखना अद्भुत था। उसका रौबदार व्यक्तित्व और चलने का तरीका देखकर दिल की धड़कनें तेज हो गईं। दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों की आबादी और उनकी नियमित झलक के लिए विश्व प्रसिद्ध है। रिजर्व में खितौली, मगधी और ताला कोर क्षेत्र में सफारी की सुविधा उपलब्ध है। यहां वर्तमान में 165 से अधिक बाघ निवास करते हैं, जिससे यह स्थान बाघ प्रेमियों और वन्यजीव फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग बन गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बजरंग की टेरिटरी खितौली, मगधी और ताला के जंगलों तक फैली हुई है। वह एक ताकतवर और प्रभावशाली बाघ है, जिसे देखना किसी के लिए भी रोमांचकारी अनुभव होता है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग ने रिजर्व के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है, ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा और प्राकृतिक संतुलन बना रहे। बांधवगढ़ में इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि यह रिजर्व बाघ संरक्षण और पर्यटन के बीच संतुलन बनाए रखने में सफल हो रहा है। बता दें कि बजरंग बांधवगढ़ का मशहूर बाघ है, जो अपने खास अंदाज में चलने के लिए जाना जाता है। इसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बजरंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार बजरंग की वीडियो वायरल हो चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 07:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अचानक पर्यटकों के सामने आ गया बजरंग, देखें वीडियो #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #SubahSamachar