Ganga Vilas: क्रूज के सैलानियों ने देखी गंगा आरती, रामनगर किला और दुर्गा मंदिर की प्राचीनता से भी हुए रूबरू

असम के बोगीबील की 3200 किलोमीटर की यात्रा पर रवाना होने के लिए वाराणसी पहुंचे स्विस पर्यटकों ने बुधवार की शाम की गंगा आरती देखी। क्रूज पर सवार होकर वे रविदास, अस्सी, केदारघाट होते हुए दशाश्वमेध पहुंचे और गंगा आरती के अविस्मरणीय पल के गवाह बने। इससे पहले उन्होंने रामनगर किले और दुर्गा मंदिर का भी भ्रमण किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव के मुताबिक मौसम की वजह से स्विस पर्यटकों के चुनाव किले व मिर्जापुर के घंटाघर भ्रमण के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। इसके बाद उन्हें रामनगर किले और दुर्गा मंदिर का भ्रमण कराया गया। यहां जर्मन गाइड ने पर्यटकों को रामनगर किले और प्राचीन दुर्गा मंदिर के वस्तु शिल्प और इसके इतिहास के बारे में बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इस लग्जरी क्रूज को डिब्रूगढ़ की यात्रा पर रवाना करेंगे। वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यह यात्रा 52 दिनों में पूरी होगी। यह दूरी 3200 किलोमीटर की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganga Vilas: क्रूज के सैलानियों ने देखी गंगा आरती, रामनगर किला और दुर्गा मंदिर की प्राचीनता से भी हुए रूबरू #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #GangaVilas #GangaVilasInVaranasi #GangaVilasCruise #VaranasiNews #SubahSamachar