ये हाल तो देखिए: टिनशेड नहीं...आगरा किला पर धूप में खड़े होकर टिकट खरीद रहे पर्यटक

सूरज के तेवर तीखे हुए हैं। दोपहर में धूप असहनीय हो गई है। आगरा किला स्थित टिकट खिड़की पर टिनशेड अब तक नहीं लगाई गई है। ऐसे में पर्यटकों को टिकट खरीदने के लिए कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है। पहले टीन शेड की व्यवस्था थी। कड़ी धूप में 10 से 15 मिनट तक खड़े होने से पर्यटक परेशान रहते हैं। सप्ताहांत पर पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने से टिकट के लिए कतार में काफी समय लगता हैं। दिल्ली से आए पर्यटक संजीव पांडेय ने बताया कि एएसआई को टिनशेड की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे टिकट खरीदने में लोगों को परेशानी न हो। मध्य प्रदेश की पर्यटक रिया ने बताया कि टिकट काउंटर पर छाया की व्यवस्था नहीं होने से परेशान हो जाते हैं। यहां महिला पर्यटकों के लिए अलग से कतार होने के बाद भी एक ही खिड़की से टिकट दी जा रही हैं। एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि जल्द ही आगरा किला के पास टिनशेड लगवा दी जाएगी। भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त खिड़की खोल दी जाती हैं। ये भी पढे़ं-टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस:पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर पुलिस से क्यों बच रही10 हजार का इनाम घोषित

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ये हाल तो देखिए: टिनशेड नहीं...आगरा किला पर धूप में खड़े होकर टिकट खरीद रहे पर्यटक #CityStates #Agra #AgraFort #Sunshine #AgraNews #UpNews #Weather #Heat #आगराकिला #धूप #तपिश #SubahSamachar