Chamba News: खज्जियार में पर्यटक अब भरेंगे आसमान की उड़ान
खज्जियार (चंबा)। पर्यटन स्थल खज्जियार में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हॉट एयर बैलून राइड की शुरुआत कर दी गई है। रविवार को इसका सफल ट्रायल किया गया। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों के मनोरंजन के लिए अपनी निजी भूमि पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई है।अब तक खज्जियार में पर्यटक पैराग्लाइडिंग के जरिए ही हवा में उड़ान भरते थे, जिसमें एक बार में केवल एक व्यक्ति उड़ सकता था। लेकिन हॉट एयर बैलून में एक साथ चार से पांच पर्यटक 300 फीट की ऊंचाई तक आसमान की सैर कर सकेंगे। यह बैलून नीचे चारों कोनों से रस्सियों से बंधा रहेगा ताकि हवा के झोंकों में बहकर दूर न जा सके।खज्जियार झील मैदान से लगभग 300 मीटर की दूरी पर यह साहसिक गतिविधि शुरू की गई है। आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए यह नई शुरुआत पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण बन सकती है। इस साहसिक मनोरंजन का संचालन धीरज शर्मा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैलून राइड को पूरी तरह सुरक्षित बनाया गया है और सभी जरूरी उपाय किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 19:06 IST
Chamba News: खज्जियार में पर्यटक अब भरेंगे आसमान की उड़ान #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar