नए साल में भी जहरीली फिजा : कोहरा-कड़ाके की ठंड से राहत नहीं; दो और तीन जनवरी के लिए कोहरे का एलो अलर्ट
नए साल का स्वागत हल्की बूंदाबांदी के साथ हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नए साल से अगले पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरे का असर देखने को मिलेगा। 2 जनवरी को आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेंगी, जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा। मौसम विभाग ने 2 और 3 जनवरी को कोहरे का यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है। तीन और चार जनवरी को मौसम मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली समेत आसपास के इलाके में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आएगी। बुधवार सुबह से कई इलाकों में कोहरे की चादर छाई रही। दृश्यता कम होने से सड़क पर वाहन रेंगकर चल रहे हैं। दोपहर में भी सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। दिन के समय भी पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं ने खासा परेशान किया। कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रही। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री कम के साथ 14.2 रहा। न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 05:48 IST
नए साल में भी जहरीली फिजा : कोहरा-कड़ाके की ठंड से राहत नहीं; दो और तीन जनवरी के लिए कोहरे का एलो अलर्ट #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Delhi-ncrFog #AirQuality #NewYear #YellowAlert #SubahSamachar
