Meerut News: टीपी नगर पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले दो बदमाश पकड़े

निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़ेमेरठ। टीपी नगर के किशनपुरा में निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी ग्राम अछरोंडा परतापुर निवासी तरुण और ग्राम घाट निवासी टिंकू को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो किग्रा तांबे का तार भी बरामद किया है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि किशनपुरा निवासी सुधीर ने टीपी नगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि निर्माणाधीन मकान से ताले व दरवाजे तोड़कर बिजली के तार समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। इनके कब्जे से दो किलो तांबे का तार बरामद हुआ है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: टीपी नगर पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले दो बदमाश पकड़े #TPNagarPoliceArrestedTwoMiscreantsWhoWereStealingFromAHouseUnderConstruction. #SubahSamachar