Hathras News: ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, बहन की ससुराल से लौट रहे युवक की मौत

हाथरस कोतवाली में सासनी क्षेत्र के इगलास रोड स्थित गांव मोहरिया के निकट ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। हादसे की जानकारी होने पर मृतक के परिवार व गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। सासनी क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी 22 वर्षीय शाहिद पुत्र पप्पू बुधवार देर शाम को अलीगढ़ में थाना इगलास क्षेत्र के गांव ब्यौही में अपनी बहन के यहां गया था।वहां से शाहिद अपने घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक इगलास रोड स्थित गांव मौहरिया के निकट पहुंची, तो सामने से आते ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर सासनी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व गांव के लोगों को हुई, तो सभी जिला अस्पताल पहुंच गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, बहन की ससुराल से लौट रहे युवक की मौत #CityStates #Hathras #UttarPradesh #TractorCollidedWithBike #HathrasNews #HathrasAccidentNews #SubahSamachar