Dantewada Accident: तेज रफ्तार का कहर... सड़क पर दौड़ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत और दो घायल
दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर उपचार के लिए बारसूर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। शुक्रवार की शाम को एक ट्रैक्टर में 3 लोग सवार होकर बारसूर से सामान लेकर वापस अपने ग्राम गीदम की ओर जा रहे थे कि अचानक बारसूर मार्ग के मोड़ में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे कि ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक व साथ मे बैठा युवक घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे बेहतर उपचार के लिए बारसूर के अस्पताल लाया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बारसूर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 09:25 IST
Dantewada Accident: तेज रफ्तार का कहर... सड़क पर दौड़ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत और दो घायल #CityStates #Jagdalpur #DantewadaAccidentNews #DantewadaHindiNews #DantewadaNewsToday #SubahSamachar