Shahjahanpur News: मूंगफली के छिलकों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, सात श्रमिक घायल
शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर हाईवे पर पलट जाने से ट्रैक्टर पर बैठे सात श्रमिक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण दो श्रमिकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली से मूंगफली का छिलका भरकर शाहजहांपुर ले जाया जा रहा था। छिलके को ट्रॉली में तिरपाल लगाकर काफी ऊंचाई तक भरा गया था। खुटार से पुवायां रोड पर गांव लक्ष्मीपुर के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे लखीमपुर के थाना पसगवां के गांव मोहम्मदपुर ताजपुर निवासी पंकज, प्रदीप, इकलाख, वजीम, मोनिस, देवेंद्र और मुदासिव घायल हो गए। Special Trains:त्योहार पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, बरेली होते हुए गुजरेंगी 36 विशेष ट्रेनें हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 108 सेवा की एंबुलेंस से घायलों को खुटार सीएचसी भिजवाया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने देवेंद्र और मुदासिव को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:44 IST
Shahjahanpur News: मूंगफली के छिलकों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, सात श्रमिक घायल #CityStates #Shahjahanpur #RoadAccident #TractorTrolley #SubahSamachar