Firozabad News: ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, चालक की मौत

- सीमेंट से निर्मित बाउंड्रीवाल स्लैब लेकर जाने के दौरान हुआ हादसा संवाद न्यूज एजेंसीटूंडला। थाना क्षेत्र के गांव बाघई निवासी 55 वर्षीय ब्रजकिशोर उर्फ बिरजू बुधवार दोपहर डेढ़ बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीमेंट की बाउंड्रीवाल के स्लैब लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के गांव जरौली कट पर पहुंची, तभी उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली सहित पलट गया। हादसे में ब्रजकिशोर की ट्रैक्टर में फंसने से मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठा 35 वर्षीय मंगतराम सिंह निवासी हरदोई गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेजा है। वहीं घायल मंगतराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक की पत्नी की एक वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मृतक ने अपने पीछे एक 18 वर्षीय पुत्र को रोता-बिलखता छोड़ा है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि हादसे में चालक की मौत हुई है। वहीं, एक युवक घायल हुआ है, उसे अस्पताल भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, चालक की मौत #Tractor-trolleyLostControlAndOverturnedIntoADitch #DriverDied. #SubahSamachar