Sitapur News: गड्ढे में फंस रहीं गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅलियां

खैराबाद (सीतापुर)। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण करीब डेढ़ दशक से चकमार्ग बदहाल है। अनदेखी का आलम यह है कि इसका पटान कराना तो दूर गड्ढे तक नहीं भराए गए हैं। किसानों ने चकमार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है। बनका जलालपुर में ओमकार शुक्ला की बाग से महेश यादव के खेत तक जर्जर चकमार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुका है। किसानों का कहना है कि करीब 15 वर्षों से यह चकमार्ग बदहाल है। कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों पर असर नहीं हो रहा है। चकमार्ग पर गहरे गड्ढों की वजह से खेतों की सिंचाई व बारिश का पानी भर जाता है, जिससे किसानों को खेती के संसाधन खेतों तक ले जाने में दिक्कत होती है। अखिलेश यादव, धर्मेंद्र, विक्रम पाल, तेजपाल, शिशुपाल सिंह, हरिपाल, मंगेलाल, राजकिशोर, सर्वजीत शुक्ला आदि किसानों ने बताया कि इन दिनों खेतों में खड़ी गन्ने फसल चीनी मिल तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है। चकमार्ग में गड्ढों की वजह से आए दिन ट्रैक्टर-ट्राॅली फंस जाती हैं। किसानों ने बताया कि यह चकमार्ग, चंदीपुर-मदारपुर संपर्क मार्ग को जोड़ता है। बनका जलालपुर, चंदीपुर, लालता नगर, दहेलिया सुल्तान गांव के किसान इसी चकमार्ग से खेतों को आते-जाते हैं। किसानों ने प्रशासन से जर्जर चकमार्ग को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 16:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: गड्ढे में फंस रहीं गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅलियां #Tractor-trolleysLoadedWithSugarcaneAreStuckInThePit #SubahSamachar