नौ अक्तूबर से हर जिले में आयोजित होंगे ट्रेड शो : राकेश सचान

- प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के मंच से की घोषणा, मिलेंगे निशुल्क स्टॉलनंबर 75 जिलों में होगा आयोजित 8 दिनों का होगा आयोजन माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 9 अक्तूबर से ट्रेड शो आयोजित होगा। प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने रविवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के मंच से इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पहली आयोजित होने वाले ट्रेड शो में उद्यमियों को निशुल्क स्टॉल मिलेंगे। ट्रेड शो में खादी, टेक्सटाइल, ओडीओपी व अन्य सेक्टर के उद्यमी भाग लेंगे। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के चौथे दिन रविवार को “खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन” विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि खादी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रदेश के 75 जिलों में 9 अक्तूबर से आठ दिवसीय ट्रेड शो का आयोजन होगा। पहली बार इतना बड़ा आयोजन होगा। इसमें उद्यमियों को स्टॉल निशुल्क दिए जाएंगे। ताकि वो अपने उत्पादों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर सकें।विवि में खोले जाएंगे खादी काउंटरमंत्री राकेश सचान ने कहा कि खादी वस्त्र नहीं, विचार है। सरकार के प्रयास से यूपी में खादी की बिक्री दोगुना बढ़ गई है। जीएसटी सुधार से एमएसएमई सेक्टर को ताकत मिली है। मंत्री ने कहा कि खादी का उत्पादन घट रहा है। साथ ही शोरूम की संख्या भी कम हो रही है। इस पर सरकार गंभीर है। युवाओं को खादी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालयों में खादी शोरूम खोले जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नौ अक्तूबर से हर जिले में आयोजित होंगे ट्रेड शो : राकेश सचान ##UPITS#Noida#Grnoida #SubahSamachar