तैयारी: चीन के साथ शिपकी ला के रास्ते अगले साल से होगा कारोबार, विदेश मंत्रालय के साथ किया पत्राचार

किन्नौर के पूह खंड में पड़ने वाले शिपकी ला (दर्रा) के रास्ते चीन के साथ व्यापार अगले साल से शुरू होने की तैयारी शुरू हो गई है। व्यापार शुरू करने के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी की जाएंगी। इसके लिए हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग ने विदेश मंत्रालय से पत्राचार किया है। विभाग ने व्यापार को शुरू करने के लिए मंजूरी और गाइडलाइन जारी करने की मांग की है। विदेश मंत्रालय से मंजूरी के बाद कारोबारियों को उपायुक्त किन्नौर की ओर से पास जारी होंगे। वहीं, इंडो चाइना व्यापार मंडल संघ ने 150 कारोबारियों के पास बनाने के लिए आवेदन भी किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 11:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तैयारी: चीन के साथ शिपकी ला के रास्ते अगले साल से होगा कारोबार, विदेश मंत्रालय के साथ किया पत्राचार #CityStates #HimachalPradesh #RampurBushahar #Shimla #ShipkiLa #SubahSamachar