Shamli News: व्यापारी ने हरियाणा पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप

शामली, कांधला। हरियाणा पुलिस पर एक व्यापारी के यहां पहुंचकर उसके ऊपर चोरी का माल खरीदने का आरोप लगाया। मामले में व्यापारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ हरियाणा के गृह मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। नगर के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी दिव्यांग राजेंद्र वर्मा की नगर के मैन बाजार में सुनार की दुकान है। राजेंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज व उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि दो दिन पूर्व उसकी दुकान पर पांच लोग पहुंचे, जो सादे कपड़ों में थे। उन्होंने खुद को हरियाणा पुलिस बताते हुए व्यापारी का फोटो खींचकर उसे वाट्सअप के माध्यम से किसी को भेजा। बाद में वीडियो कॉलिंग कर उसकी शिनाख्त कराने लगे। उसने मामले की जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने बताया कि पानीपत में एक चोरी की वारदात हुई है। जिसमें एक चोर ने माल कांधला में बेचना बताया है। व्यापारी ने मामले की सूचना व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दी। जिस पर व्यापार मंडल के महामंत्री श्रीकांत जैन ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों से चोर के बारे में पूछने के साथ कांधला थाने में आमद कराने के बारे में जानकारी ली। जिसपर उन्होंने बताया कि ना तो उन्होंने कांधला थाने में आमद दर्ज कराई है और न ही वह चोर को अपने साथ लाए हैं। जिस पर व्यापारियों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जिसके बाद टीम ने कांधला थाने पहुंचकर अपनी आमद कराई तथा व्यापारी को पानीपत आकर मिलने को बोलकर पानीपत के लिए चले गए। जिसके बाद व्यापारियों ने कांधला थाने में हरियाणा पुलिस के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया तो पुलिस ने उसे लेने से मना कर दिया। पीड़ित व्यापारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल, हरियाणा राज्य के गृह मंत्री, डीजीपी, डीआईजी, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ हरियाणा राज्य के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: व्यापारी ने हरियाणा पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप #TraderAccusedHaryanaPoliceOfHarassing #SubahSamachar