Bareilly News: पंच दीपोत्सव में बाजार पर बरसी मां लक्ष्मी की कृपा, 1400 करोड़ का हुआ कारोबार
बरेली में पंच दीपोत्सव का पर्व व्यापारियों के लिए प्रकाश लेकर आया। इस दौरान जिले में 1400 करोड़ का कारोबार हुआ। धनतेरस से शुरू हुआ पंच पर्व बृहस्पतिवार को भाई दूज के साथ संपन्न हो गया। व्यापारियों के अनुसार यह पर्व उनके लिए कारोबार के लिहाज से अच्छा साबित हुआ। सराफा कारोबारियों के अनुसार इस बार सोने महंगा होने के बाद भी ग्राहकों ने धनतेरस से लेकर भाई दूज तक सोने व चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी की। इस बार बाजार में कम वजन के सोने व चांदी के जेवर जमकर बिके। वहीं युवतियों ने भी नग आदि लगे आभूषण खरीदे। इसी के साथ ऑटो मोबाइल सेक्टर भी पांच दिनों में करीब 1000 कारों व 3500 से अधिक बाइकों की बिक्री का अनुमान है। ऑटो मोबाइल सेक्टर में इस बार एक्सयूवी कारों की धूम रही। ग्राहकों को जीएसटी कम होने का फायदा भी मिला। पांच लाख रुपये की कारों पर करीब एक लाख रुपये तक लोगों के बचे। मिठाई, पटाखा, इलेक्ट्रॉनिक, किराना, कपड़ा, पटाखे समेत अन्य सेगमेंट भी गुलजार रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 02:31 IST
Bareilly News: पंच दीपोत्सव में बाजार पर बरसी मां लक्ष्मी की कृपा, 1400 करोड़ का हुआ कारोबार #CityStates #Bareilly #Business #Market #Gold #SubahSamachar
