Meerut News: व्यापारियों ने की बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

सरधना। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आगामी त्योहारों को लेकर कस्बे के मुख्य बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग के लिए थाना प्रभारी से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि आगामी दिनों में दीपावली का त्योहार है। दिन व रात्रि के समय कस्बे के बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। ताकि कस्बे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। संगठन के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने थाना प्रभारी निरीक्षक से व्यापारियों से संबंधित मामलों पर त्वरित समाधान की बात रखी। थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने व्यापारियों को पुलिस का हरसंभव सहयोग देने की बात कही। साथ ही रविवार को व्यापारी मुकेश मित्तल की पत्नी पर हमला करने वालों की जल्द गिरफ्तारी करने और मामले का खुलासा करने की भी मांग की। इस दौरान महामंत्री ललित गुप्ता, बृजमोहन शर्मा, साजिद मलिक, दीपक जैन, हाजी जाहिद कुरैशी, अर्जुन विश्वकर्मा, इरफान जावेद सिद्दीकी, एडवोकेट जियाउर रहमान, मईनुद्दीन प्रधान, अंकुर रुहेला, गौरव राणा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: व्यापारियों ने की बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग #TradersDemandedIncreasedPolicePatrollingInTheMarkets #SubahSamachar