Una News: व्यापारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखीं अपनी समस्याएं
ऊना। जिले के व्यापारियों ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ बैठक की। बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की। इस दौरान कारोबारियों ने अवैध पार्किंग व अतिक्रमण को लेकर चल रहे प्रशासन के अभियान का स्वागत किया। साथ ही दुकानदाराें ने इस अभियान के चलते उन्हें हो रही दिक्कताें व नुकसान के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया। इस पर उपायुक्त ने ऊना को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और विकास के मानक जिले के रूप में विकसित करने के लिए सभी जिलावासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने संवाद और सहयोग के माध्यम से व्यापारिक हितों तथा जन सुविधा के बीच व्यावहारिक संतुलन बनाने पर बल दिया। बैठक में राज्य व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा, राज्य महामंत्री राकेश कैलाश, शहरी व्यापार मंडल ऊना के प्रधान प्रिंस राजपूत, संयुक्त व्यापार संगठन अध्यक्ष अश्वनी जैतिक सहित गगरेट, दौलतपुर और मैहतपुर व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपायुक्त ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य किसी को असुविधा पहुंचाना नहीं है। बाजारों में सुव्यवस्था अत्यंत आवश्यक है ताकि वहां आने वाले नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके। इसके तहत सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन, पैदल चलने वाले नागरिकों की सुरक्षा, सुगम यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए निर्धारित वेंडिंग जोन की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें सम्मानजनक और व्यवस्थित ढंग से रोजगार के अवसर मिल सकें। साथ ही नए वेंडिंग ज़ोन विकसित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि किसी जिले व शहर को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मज़बूत कानून-व्यवस्था, सुचारु यातायात और नागरिकों में सुरक्षा की भावना अनिवार्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 23:59 IST
Una News: व्यापारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखीं अपनी समस्याएं #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
