Hamirpur (Himachal) News: व्यापारियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को बताईं समस्याएं

जीएसटी का सेंटर कार्यालय खोलने और हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग उठाई हमीरपुर में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने दी छोटा ग्रुप बनाने की सलाहसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। आबकारी एवं कराधान विभाग के जीएसटी विंग की ओर से हमीरपुर में व्यापारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग पालमपुर के संयुक्त सचिव राकेश भारतीय और सीजीएसटी शिमला के संयुक्त सचिव डीएस मान ने व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी और व्यापारियों की समस्याओं को सुना। व्यापार मंडल हमीरपुर के प्रधान सुमित ठाकुर ने अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।उन्होंने सुझाव दिया कि व्यापारियों को जानकारी नहीं होती है कि उन्हें किस कारण जुर्माना लग सकता है। ऐसे में अधिकारी जब भी निरीक्षण करने के लिए जाएं तो यह अवश्य देखें कि उन्हें इस बारे में जानकारी दी है या नहीं। इस मौके पर उन्होंने बिना टैक्स चुकता किए व्यापार कर रहे लोगों पर कार्रवाई का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जीएसटी का सेंटर कार्यालय हमीरपुर में होना चाहिए। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाना चाहिए, जिससे व्यापारी अपनी समस्या का समाधान कर सकें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण करवाए लोग राजस्व को चूना लगा रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में व्यापारी पंजीकरण क्यों करवाएंगे। व्यापारी की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटा ग्रुप बनाएं जिसमें अपने चार्टर्ड अकाउंटटेंड (सीए) और जीएसटी विभाग के अधिकारियों को शामिल करें और अगर कोई समस्या हो तो उसमें शेयर करें। इस मौके पर व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी माैजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: व्यापारियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को बताईं समस्याएं #TradersToldTheirProblemsToTheOfficialsOfTheExciseDepartment. #SubahSamachar