Moradabad: निगम की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने निकाला जुलूस, प्रदर्शन के बीच खुद अतिक्रमण हटाते रहे लोग

विरोध प्रदर्शन के बीच बुध बाजार में व्यापारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने को लेकर किए जा रहे तोड़फोड़ का काम भी जारी रहा। दोपहर एक बजे तक व्यापारियों ने सांकेतिक रूप से दुकानें बंद रखीं। शिव सैनिकों व व्यापारी सुरक्षा फोरम से जुड़े व्यापारियों ने नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में जुलूस निकाल प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद अपर नगर आयुक्त ने व्यापारियों को लैपटॉप पर स्मार्ट रोड नेटवर्क के तहत होने वाले कार्य को दिखाया और उसके फायदे बताए। तब जाकर व्यापारी शांत हो सके। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत व्यापारी सुरक्षा फोरम के बैनर तले बुधबाजार और जीएमडी रोड के व्यापारी सुबह दुकानें बंद कर ताड़ीखाना चौराहा पर एकत्र हुए और वहीं से नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में जुलूस निकालना शुरू कर दिया। बीच में शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा की अगुवाई में भी कार्यकर्ताओं ने भी व्यापारियों के समर्थन में जुलूस निकाला। यह जुलूस इंपीरियल तिराहा तक पहुंचा। वहां नगर निगम की टीम के साथ मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने व्यापारियों से वार्ता की। व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम की टीम वार्ता के बावजूद तोड़फोड़ कर रही है। व्यापारियों को यह भी नहीं बताया गया है कि इसका मकसद क्या है। तोड़फोड़ के बाद क्या-क्या काम स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जाएगा। अपर नगर आयुक्त ने इसके बाद स्मार्ट सिटी की टीम को बुलाया और लैपटॉप के माध्यम से बुध बाजार की सड़क पर होने वाले कार्य, अंडरग्राउंड बिजली के तार के काम, फसाड और दुकानों के फेस के काम के बारे में बताया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि यह सभी कार्य शहर को बेहतर लुक देने और दुकानदारों के फायदे के लिए ही किए जा रहे हैं। अभी भले ही तोड़फोड़ के कारण उन्हें परेशानी हो रही है, लेकिन कुछ समय बाद यह कार्य व्यापारियों के लिए हितकारी साबित होंगे। इसके बाद व्यापारी शांत हो सके। इस मौके पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष विजय मदान, महामंत्री नितिनराज, अजय नारंग, संदीप बजाज समेत कई व्यापारी नेता, पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं जुलूस के दौरान शिवसेना जिला प्रमुख ने व्यापारियों के पक्ष में वार्ता करते हुए अधिकारियों से व्यापारियों को निशान लगाकर सहमति बनाने व मुसाफिरखाना को हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर शिवसेना द्वारा विरोध जारी रखने का एलान किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 22:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: निगम की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने निकाला जुलूस, प्रदर्शन के बीच खुद अतिक्रमण हटाते रहे लोग #CityStates #Moradabad #MoradabadNagarNigam #EncroachmentInMoradabad #UpNews #SubahSamachar