Complex demolition: एक ईंट हिली तो आर-पार की लड़ाई! सेंट्रल मार्केट व्यापारी दृढ़, धरना-प्रदर्शन जारी
सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण के विरोध में सोमवार को भी दुकानें बंद रहीं। उधर, सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अवमानना याचिका का केस लिस्टिंग पर न आने के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। यहां व्यापारियों की टोलियों ने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की। दुकानों को बंद कराने के बाद धरना दिया।व्यापारियों ने भाजपा और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अगर अब सेंट्रल मार्केट की एक भी ईंट हिली तो आर-पार की लड़ाई होगी। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे। एकजुटता न होने से नुकसान होता है। यह एकजुटता न दिखाने का ही परिणाम है। वर्ष 2014 में हाईकोर्ट के आदेश के अमल को रोका गया था तो अब क्यों नहीं रोका जा सका। उस दौरान एक-एक व्यापारी सड़क पर था। अब क्यों नहीं अन्य दुकानों के ध्वस्तीकरण के प्रस्ताव की बात आवास विकास कर रहा है। अगर उन दुकानों पर बुलडोजर चला तो सबसे पहले उसके आगे लेटने का काम व्यापारी करेंगे। व्यापारी नेता संजय जैन ने कहा कि व्यापार संघ पूरी तरह से पीड़ितों के साथ खड़ा है। यह लड़ाई केवल सेंट्रल मार्केट की नहीं है बल्कि प्रत्येक व्यापारी की है। सतीश जैन ने कहा कि सभी व्यापारियों को एक साथ संघर्ष करना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 08:34 IST
Complex demolition: एक ईंट हिली तो आर-पार की लड़ाई! सेंट्रल मार्केट व्यापारी दृढ़, धरना-प्रदर्शन जारी #CityStates #Meerut #सेंट्रलमार्केट #शास्त्रीनगर #मार्केटध्वस्तीकरण #व्यापारीविरोध #आवासविकासविवाद #CentralMarketDemolition #MeerutTradersProtest #Black-bandMarch #SubahSamachar
