Magh Mela Prayagraj : खाक चौक की परंपरा और मर्यादा पर फिर खींचतान, भूमि पूजन के साथ विवाद अस्थायी रूप से शांत
माघ मेला क्षेत्र में खाक चौक की बसावट को लेकर उपजा विवाद रविवार को संतों और मेला प्रशासन की लंबी बातचीत के बाद शांत हुआ। खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगदगुरू संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने दोपहर बाद मंत्रोच्चार के बीच अपने पारंपरिक शिविर स्थल पर भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के साथ यह संकेत मिला कि धार्मिक परंपरा को निभाते हुए अब खाक चौक के साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। प्रशासन के अनुसार सोमवार से शिविरों के लिए जमीन आवंटन प्रारंभ कर दिया जाएगा। माघ मेला में खाक चौक का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां साधु-संत पारंपरिक तप, साधना और प्रवचन की व्यवस्था करते आए हैं। मेला क्षेत्र बदलते भूगोल, गंगा की धारा और हर वर्ष होने वाले कटान के कारण प्रभावित होता रहा है, लेकिन खाक चौक की बसावट सदैव धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती रही है। इसी कारण, जमीन आवंटन को लेकर संतों का आग्रह है कि उन्हें वही स्थान मिले जो वर्षों से उनके अखाड़ों और परंपराओं के अनुरूप रहा है। मेला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष गंगा और संगम क्षेत्र में कटान अधिक होने के कारण कई हिस्से प्रभावित हुए हैं। एसडीएम विवेक शुक्ला ने कहा कि यही वजह है कि भूमि का पुनर्विन्यास करना पड़ा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि खाक चौक को यथा संभव उसी पारंपरिक क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा, जहां त्रिवेणी के दक्षिण से अक्षयवट के उत्तर तक बसावट होती आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 19:37 IST
Magh Mela Prayagraj : खाक चौक की परंपरा और मर्यादा पर फिर खींचतान, भूमि पूजन के साथ विवाद अस्थायी रूप से शांत #CityStates #Prayagraj #PrayagrajMaghMela2026 #MaghMela2026Date #MaghMela2026PrayagrajDate #SubahSamachar
