Sonipat News: भाविप के क्षेत्रीय सचिव व प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने किया बहादुरगढ़ प्रवास

भाविप के क्षेत्रीय सचिव व प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने किया बहादुरगढ़ प्रवाससंवाद न्यूज एजेंसी बहादुरगढ़। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव रमेश सिंगला और प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल का प्रवास बहादुरगढ़ शाखा में हुआ। उन्होंने शाखा सदस्यों की बैठक ली। पदाधिकारियों का बहादुरगढ़ पहुंचने पर प्रांतीय प्रकल्प सयोंजक मूलचन्द जोशी, जिला सचिव सतीश शर्मा,शाखा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और सचिव राजेश खण्डेलवाल ने स्वागत किया। बहादुरगढ़ शाखा की गतिविधियों एवं आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में परिषद की सदस्यता विस्तार, सेवा कार्यों में वृद्धि एवं बहादुरगढ में एक स्थायी प्रकल्प की शुरूआत करने पर भी बातचीत हुई। क्षेत्रीय सचिव रमेश सिंगला ने कहा कि शाखा समाज में अधिक से अधिक ऐसे कार्य करें। जिससे समाज में अधिकतम संस्कारों का सृजन हो सके। प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल ने बहादुरगढ़ शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा एवं संस्कार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शाखा ने प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है। इस मौके पर विरेन्द्र कौशिक, रमेश सुखीजा, हरीश बजाज, सुरजीत घावरी, पूर्व पार्षद राजपाल शर्मा, प्रशांत गौड़, विजय पुन्हानी, एमएस भाटी, रमेश गुप्ता मौजूद रहे। -------------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat News: भाविप के क्षेत्रीय सचिव व प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने किया बहादुरगढ़ प्रवास #TrafficAffectedOnBarotRoute #BusesReturnedMidway #SubahSamachar