Una News: लठियाणी बाजार में वाहनों के अतिक्रमण से आवागमन बाधित
आने-जाने वाले वाहनों को हो रही दिक्कतें बाजार में नेशनल हाईवे पर सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक एक ही स्थान पर खड़े रहते हैं वाहनव्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से समस्या के समाधान की उठाई मांग यदि समय रहते नहीं हुई कार्रवाई तो कभी भी हो सकता है हादसासंवाद न्यूज एजेंसीलठियाणी (ऊना)। लठियाणी बाजार में रोजाना सड़क के बीच दोनों तरफ खड़े वाहनों के अतिक्रमण के कारण आने-जाने वाले वाहन और स्थानीय व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या कोई एक-दो दिन की नहीं है, बल्कि लगातार बनी हुई है। विशेष रूप से यूको बैंक के पास, ऊना-हमीरपुर नेशनल हाईवे के दोनों तरफ निजी वाहन खड़े होने के कारण बाहरी स्थानों से आने वाले वाहनों को परेशानी होती है।कई बार रोड साइड खड़े वाहनों के कारण आपसी टक्कर भी होती रहती है। इसके बावजूद वाहन चालक अपनी लापरवाही जारी रखते हैं। स्थानीय दुकानदार राकेश कुमार, मदन लाल, ओम प्रकाश, संदीप शर्मा, कुशल कुमार और अन्य का कहना है कि यदि किसी वाहन की टक्कर होती है, तो चालक जल्द से अपने वाहन को हटा देते हैं ताकि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से बचा जा सके। पहले भी कई बार पुलिस प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकांश वाहन कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के होते हैं, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही स्थान पर खड़े रहते हैं। इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है।स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इन वाहनों को हटाकर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि व्यापारियों और बाहरी वाहनों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:49 IST
Una News: लठियाणी बाजार में वाहनों के अतिक्रमण से आवागमन बाधित #TrafficDisruptedDueToEncroachmentOfVehiclesInLathianiBazaar #SubahSamachar
