Bareilly News: अव्यवस्थित पार्किंग और कब्जे से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था
शेरगढ़। कस्बे में अव्यवस्थित पार्किंग और जगह-जगह अतिक्रमण से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है। इससे आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। कई दिनों से समस्याओं के जारी रहने के बावजूद जिम्मेदार इसका निपटारा नहीं कर सके हैं। 10 हजार से ऊपर आबादी वाले कस्बे में अव्यवस्थाओं के चलते रोजाना जाम लग रहा है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से लंबे अरसे से लोग परेशान हैं। जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार नहीं हैं। लोगों का कहना है कि पहले तो कस्बे में कहीं कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है। दूसरी तरफ सड़क के दोनों तरफ फड़-ठेले आदि लगाने वाले लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते कस्बे में ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी करने आने वाले लोग भी अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने को मजबूर है। इससे शाही-शेरगढ़ बहेड़ी मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है। शनिवार को भी जाम की समस्या बनी रही। वाहन रुक-रुक आवागमन करते रहे। इस दौरान जगह-जगह अव्यस्थित पार्किंग देखी गई। इस कारण कहीं दस मिनट तो कहीं 15 मिनट जाम लगा रहा। ईआे दुर्गेंश कुमार ने बताया कि सोमवार को अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को हटवाया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:51 IST
Bareilly News: अव्यवस्थित पार्किंग और कब्जे से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था #TrafficDisruptionDueToHaphazardParkingAndEncroachment #SubahSamachar