Traffic Diversion: त्योहार पर बरेली में तीन दिन तक डायवर्जन, इन मार्गों पर कार, ई-रिक्शा और ऑटो प्रतिबंधित

बरेली में धनतेरस और दिवाली के दौरान शहर के बाजारों में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिन का डायवर्जन लागू किया है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान की ओर से जारी हुए आदेश के तहत बदली हुई व्यवस्था 18 से 20 अक्तूबर तक लागू रहेगी। तीनों दिन दोपहर दो बजे से रात एक बजे तक डायवर्जन रहेगा। तीन पहिया, चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा व ऑटो के लिए विशेष तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है। इसके साथ ही जीआईसी और बिशप इंटर कॉलेज मैदान पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे गुजारे जाएंगे भारी वाहन 1. मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की तरफ जाएंगे। 2. लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहे से बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल एवं रामपुर की तरफ जाएंगे। 3. रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास, इन्वर्टिस तिराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे और इसी रास्ते से वापस आएंगे। 4. लखनऊ से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर होते हुए गुजारे जाएंगे। 5. मिनी बाइपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर से किसी भी प्रकार के भारी वाहन महानगर में प्रवेश नही करेगें। बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिनी बाइपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया से बियावान कोठी से कैंट होते हुए बदायूं के लिए जा सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Traffic Diversion: त्योहार पर बरेली में तीन दिन तक डायवर्जन, इन मार्गों पर कार, ई-रिक्शा और ऑटो प्रतिबंधित #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Diversion #TrafficDiversion #Diwali2025 #SubahSamachar