Una News: 34 मार्गों पर आवाजाही ठप, 21 कच्चे घरों को नुकसान, 18 गोशालाएं ध्वस्त

ऊना। मूसलाधार बारिश से ऊना जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्थानों पर घरों में पानी घुसने तथा संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की सूचनाएं मिली हैं। विकास परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। अचानक हुई तेज बरसात और बादल फटने जैसी स्थिति ने रायपुर मैदान क्षेत्र में तबाही मचा दी। पहाड़ से पानी और मलबा तेज आवाज के साथ नीचे आया, जिससे कई पशुशालाओं में पानी व मलबा भर गया। परोईयां में भूस्खलन से प्रभावित 20 परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया। प्रारंभिक क्षति रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में लगभग 5.55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को 522.05 लाख रुपये का हुआ है। जिलेभर में 34 मार्गों पर आवाजाही बंद है जिसमें सबसे ज्यादा 17 मार्ग बंगाणा में प्रभावित हैं। हरोली में छह, भरवाईं में सात, ऊना में तीन और दौलतपुर में एक मार्ग अवरुद्ध है। शाम तक तीन ही मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो सके हैं। इसके अलावा एक पूर्ण पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने से 5 लाख रुपये तथा एक कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से 1.50 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। वहीं सात पक्के मकानों को आंशिक नुकसान 3.45 लाख और 21 कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान 8.45 लाख रुपये का हुआ है। रिपोर्ट में 18 गोशालाओं को 3.90 लाख, एक राजस्व भवन संरचना को सात लाख, नगर पंचायत गगरेट को दो लाख और छह रिटेनिंग वॉल्स को 2.20 लाख रुपये की क्षति दर्ज की गई है। आगे की विस्तृत क्षति रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि जिले में भारी बारिश से उत्पन्न हालात के बीच प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत-बचाव और बहाली कार्यों में जुटा हुआ है। सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। भूस्खलन से बंद अधिकतर मार्गों को बहाल किया जा चुका है। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि नदी-नालों के पास न जाएं, अफवाहों से बचें। आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: 34 मार्गों पर आवाजाही ठप, 21 कच्चे घरों को नुकसान, 18 गोशालाएं ध्वस्त #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar