Nainital News: मलबा गिरने से सड़क पर ठप रहा यातायात
गरमपानी(नैनीताल)। बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग पर बुधवार सुबह काली पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे सड़क पर दो घंटे यातायात बंद होने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूर्व ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह मेहरा ने बताया कि काली पहाड़ी के पास अक्सर मलबा आने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया गया। इधर खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग पर भुजान के पास कनवाड़ी की पहाड़ी से बुधवार सुबह मलबा और पत्थर गिरने से रानीखेत की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। वाहन चालकों ने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से पत्थरों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:45 IST
Nainital News: मलबा गिरने से सड़क पर ठप रहा यातायात #TrafficHaltedOnTheRoadDueToFallingDebris #SubahSamachar