गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर दो जगहों पर लगा जाम, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
रविवार को पेंड्रा रतनपुर बिलासपुर मार्ग पर दो जगहों पर लगा जाम लग गया। जहां एक तरफ मुख्य मार्ग पर कोयला लदे वाहन के फंसने से कई घंटे यात्री परेशान होते रहे। वहीं दूसरी तरफ रेलवे ठेका कंपनी इरकॉन द्वारा बनाए गए रेलवे ब्रिज की मिट्टी धंसने से मालवाहक गाड़ी फंस जाने से जाम लग गया। जिसके चलते रतनपुर मार्ग पर दो जगहों पर जाम लग गया। जिसकी वजह से लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा है। पिछले दो दिनों से लगातार रुक रुककर बारिश ने जहां सड़कों के गुणवत्ता की पोल खोल दी है वहीं अब इससे यात्री हलकान होने लग गए हैं। पेंड्रा को रतनपुर होते हुए बिलासपुर जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर दो जगह पर जाम लगा है। पहला जाम घटोली गांव के पास लगा है, जिसमें एक कोयला लोड ट्रेलर बीच सड़क पर फंस गई है। जिसकी वजह से उसके दोनों और भारी वाहनों की कतारें लग गई हैं। जिसमें यात्री बसें भी शामिल हैं। फिलहाल जाम को खोलने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं, दूसरा जाम इसी रोड पर अमरपुर एवं बसंतपुर के बीच लगा है। जिसमें रेलवे की ठेका कंपनी इरकॉन द्वारा बनाए जे रहे ओवर ब्रिज के पास की मिट्टी 1 फीट से ज्यादा धंस जाने के कारण एक मालवाहक वाहन फस जाने से जाम लगा हुआ है। जिससे वाहन ब्रिज पार नहीं कर पा रहे हैं और मुख्य सड़क पर ही जाम लग गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:55 IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर दो जगहों पर लगा जाम, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #Gaurela-pendra-marwahiNews #GpmHindiNews #GpmNewsToday #SubahSamachar