शहर सराफा बाजार में अमिक्रमण के कारण जाम
मेरठ। शहर सराफा बाजार व्यापार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में महामंत्री नरेश माहेश्वरी ने बताया कि वैली बाजार में अवैध रूप से पैठ लगाई जा रही है। कोर्ट ने शहर में सभी जगह पैठ लगाना बंद करने का आदेश दिया है, ऐसे में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि घंटाघर डिवाइडर पर फलों के ठेले, स्कूटर मोटरसाइकिल आदि खड़ी की जानी चाहिए। उन्हें भी हटाया जाए। इससे सराफा बाजार में पहुंचना लोगों के आसान हो जाएगा। कारोबार को भी लाभ मिलेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:16 IST
शहर सराफा बाजार में अमिक्रमण के कारण जाम #TrafficJamDueToEncroachmentInTheCitySarafaBazar #SubahSamachar