अवैध पार्किंग से चरमराई यातायात व्यवस्था से लगा जाम
सरूरपुर। मेरठ–बड़ौत रोड पर खिवाई मोड पर पुलिस चेक पोस्ट के पास शुक्रवार को भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गई। एक निजी फैक्टरी के वाहन रोड पर ही अवैध पार्किंग में खड़े कर देते हैं। इससे पूरे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। फैक्टरी के वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण सड़क संकरी हो गई और दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई।जाम कई किलोमीटर तक लग गया और लोग घंटों तक परेशान रहे। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। भारी वाहनों के बीच फंसे छोटे वाहन चालकों को निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसके चलते राहगीरों के एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में मारपीट भी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि जब से खिवाई मोड के पास फैक्टरी लगी है तब से यह समस्या हो रही है। फैक्टरी के अंदर भी पार्किंग के लिए जगह मौजूद है। बावजूद इसके लोड वाहन चालक अपने वाहनों को रोड पर ही पार्क कर देते हैं। इस कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। रोड पर खड़े वाहनों की वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध पार्किंग पर कड़ा अंकुश लगाया जाए और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। ताकि राहगीरों को राहत मिल सके। पुलिस का कहना है कि सुबह के समय फैक्टरी के लोड वाहन ज्यादा थे। इस कारण जाम की स्थिति बनी। पुलिस ने मौके पर जाकर जाम खुलवाया। साथ फैक्टरी संचालक को अपनी निजी पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने के लिए कहा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:07 IST
अवैध पार्किंग से चरमराई यातायात व्यवस्था से लगा जाम #TrafficJamDueToIllegalParking #SubahSamachar