J K: त्योहारी भीड़ और ट्रकों का जाम, जम्मू की सड़कें बनीं पार्किंग जोन, माल लदे वाहन तीन दिन से सड़कों पर खड़े

शहर और आसपास के लगते इलाकों में जाम ने पूरे शहर की रफ्तार को थाम दिया है। हालत यह है कि अतिव्यस्त रूटों पर दस मिनट का सफर तय करने में लगभग एक घंटा लग रहा है। शहर के साथ लगते बाड़ी ब्राह्मणा, ग्रेटर कैलाश, परमंडल मोड़, सरोर तक जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति ऐसी है कि वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं। यही हालत शहर के भीतर भी है। त्योहारी सीजन होने के कारण वाहनों की आवाजाही बढ़ने से हालात और खराब हो रहे हैं। इन मार्गों पर ट्रकों के बीच फंसने वाले निजी वाहन सवार बेहाल हैं। लोग जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपना रहे हैं लेकिन जाम के कारण वापस आ-जाकर उसी जाम में उलझ रहे हैं। दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे के चल रहे निर्माण कार्य के चलते उक्त रूटों पर कम जाम की स्थिति रहती है लेकिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरी तरह से बहाल नहीं होने से शहर और आसपास के रूटों पर जाम का अधिक असर दिख रहा है। हाईवे के पूरी तरह से संचालित न होने की वजह से पंजाब से आ रहे ट्रकों को रोका जा रहा है जो सड़क पर पार्किंग के दौरान दो से तीन लाइन बना रहे हैं। इससे पीछे से आ रहे वाहनों को आगे निकलने की जगह नहीं मिल पा रही है और लंबी कतारें लग रही हैं। इसी तरह जब ट्रकों को आगे जाने के लिए छोड़ा जाता है तो एक लेन पूरी तरह से ट्रकों से पट जा रही है। इसके चलते बड़ी संख्या में निजी वाहन गलत दिशा से निकलने के चक्कर में और जाम लगा रहे हैं। इस रूट पर दिनभर जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित है, क्योंकि सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं बच रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K: त्योहारी भीड़ और ट्रकों का जाम, जम्मू की सड़कें बनीं पार्किंग जोन, माल लदे वाहन तीन दिन से सड़कों पर खड़े #CityStates #Jammu #JammuTrafficJam #Jammu-pathankotHighwayJam #JammuTrafficJamProblem #BhagwatiNagarBridgeOpened #JammuRoadJam #TruckCongestionJammu #JammuTrafficDisrupted #HighwayRepair #JammuTruckOperations #FestivalSeasonJam #SubahSamachar