Haryana: मैं तहसीलदार हूं! ... पुलिस ने एक नहीं सुनी... रॉन्ग साइड घुसा दी कार, ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक

हरियाणा के कैथल में ट्रैफिक पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काट दिया। कैथल के करनाल रोड पर सोमवार को ढांड के तहसीलदार अचिन रेलवे फाटक पर लंबी कतार देखकर रॉन्ग साइड से निकलने लगे, मगर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और उनकी गाड़ी का चालान काट दिया। हालांकि तहसीलदार ने परिचय दिया, रसूख दिखाने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उनकी एक न सुनी और मौके पर ही 500 रुपये का चालान काटकर रसीद तहसीलदार के हाथ में थमा दी। पुलिस ने साफ कह दिया कि कानून सबके लिए बराबर हैं! तहसीलदार अचिन सोमवार सुबह अपनी निजी गाड़ी में लघु सचिवालय कैथल जा रहे थे। करीब 10:30 बजे जब वे रेलवे फाटक पर पहुंचे, तो वहां पहले से लगी गाड़ियों की लंबी लाइन देखकर उन्होंने शॉर्टकट अपनाने की सोची, इस पर पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ तहसीलदार की गाड़ी रोकी, बल्कि चालान भी काट दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: मैं तहसीलदार हूं! ... पुलिस ने एक नहीं सुनी... रॉन्ग साइड घुसा दी कार, ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक #CityStates #Kaithal #Haryana #Tehsildar #TrafficChallan #SubahSamachar