Noida News: सात माह में 16.5 लाख बार टूटे ट्रैफिक नियम

- दो पहिया वाहन चालकों की मनमानी से ट्रैफिक पुलिस भी परेशान-कुल चालानों में सबसे अधिक चालान दोपहिया वाहनों के हर्ष मिश्रानोएडा। लापरवाही की वाकई हद हो गई है। लोगों की मनमानियों के आगे अब ट्रैफिक पुलिस भी नतमस्तक नजर आ रही है। लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए कई तरह के अभियान चलाए गए कई नियम बनाए गए, लेकिन इनपर अमल कराने में खुद ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। विभाग से मिला एक चौकाने वाला आंकड़ा इसकी गवाही देता है। इसके अनुसार, सात माह में 16.5 लाख बार लोगों की ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया है। इनमें दोपहिया वाहन चालकों की संख्या अधिक है। सड़क दुर्घटाएं भी बढ़ी हैं। इस सबके बावजूद वाहन चालक हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं। फिर चाहे वह बिना हेलमेट के चलना हो या फिर ओवरस्पीड में वाहन को दौड़ाना हो। लाल बत्ती पर न रुकने की तो इन्होंने जैसे कसम ही खाई हो। उसमें भी चालान प्रतिशत दोपहिया वाहनों का अधिक है। दो पहिया वाहन चालकों में सबसे अधिक नियम बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों ने तोड़े हैं। ऐसे करीब नौ लाख से अधिक चालान हुए हैं। इसके बाद लाल बत्ती पर न रुकने की प्रवृत्ति सबसे अधिक देखने को मिल रही हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ओवरस्पीडिंग के चालान हुए हैं। यह संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस लगातार इन लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।------------------बीते वर्ष के मुकाबले हादसे बढ़े आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। और यह तब है जब संबंधित विभागों को शासन से निर्देश मिले हुए हैं कि हर हाल में हादसों की संख्या में कमी लाने का काम किया जाना है। मई तक ही बीते वर्ष से पांच प्रतिशत तक हादसों की संख्या भी बढ़ी है। बता दें कि नियम तोड़ने में निजी वाहनों के साथ साथ कॉमर्शियल वाहन भी पीछे नहीं है। इनकी ओर से भी जमकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। -----------अभियान भूले अधिकारीजाहिर है कि परिवहन विभाग , ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस अभियान को बड़े जोर-शोर से शुरू किया था। सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल के होर्डिंग्स और पंपलेट्स लगाने और सीसीटीवी से निगरानी के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, अमर उजाला की पड़ताल में सामने आया है कि कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों को आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा है।------जो भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे वाहन चालकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दो पहिया वाहन चालकों पर भी लगातार नकेल कसी जा रही है। फिलहाल यह कार्रवाई जारी रहेगी।-लखन सिंह यादव डीसीपी ट्रैफिक नोएडा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सात माह में 16.5 लाख बार टूटे ट्रैफिक नियम #TrafficRulesWereBroken16.5LakhTimes #SubahSamachar