Firozabad News: पटरी से उतरी ट्रैफिक व्यवस्था सुभाष तिराहा व सर्विस रोड पर लगा जाम

फिरोजाबाद। जाम से राहगीरों के साथ दुकानदारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वाहन चालक ट्रैफिक लाइटों का भी पालन करते दिखाई नहीं दिए। जाम खुलवाने को पुलिसकर्मी प्रयास करते दिखाई दिए। सर्विस रोड पर जाम की समस्या देर शाम तक बनी रही।ओवरब्रिज के नीचे जहां मंगलवार बाजार लगता है। जिस कारण सर्विस रोड के साथ क्लब चौराहा और कोटला चुंगी चौराहा पर जाम लग जाता है। मंगलवार को बाजार लगने के साथ ही दोपहर बाद सर्विस रोड की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई। सर्विस रोड पर लगे जाम के कारण कोटला चुंगी चौराहा और क्लब चौराहा पर भी जाम लग गया। इससे राहगीरों को दिन भर दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम से बचने के लिए गली मोहल्लों से होकर गुजरने के लिए विवश दिखाई दिए। जाम की समस्या देर शाम तक बनी रही। कोटला चुंगी और क्लब चौराहा पर पुलिसकर्मी भले ही जाम खुलवाने का प्रयास करते दिखाई दिए हो, लेकिन सर्विस रोड पर लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी कोई पहल करते दिखाई नहीं दिए। दोपहर करीब 12 बजे सुभाष तिराहा पर भी जाम लग गया। आगरा और शिकोहाबाद से आने वाले वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते हाईवे के साथ सुभाष तिराहा से बस स्टैंड के गेट तक वाहनों की कतारें लगी दिखाई दी। इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: पटरी से उतरी ट्रैफिक व्यवस्था सुभाष तिराहा व सर्विस रोड पर लगा जाम # #JAM #FirozabadNews #ServiceRoad #SubhashTirahe #SubahSamachar