जिले में यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा : एसएसपी
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के नवनियुक्त एसएसपी सर्वेश पंवार ने बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में महिला एवं साइबर अपराध नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। जिले में सुरक्षित, पारदर्शी एवं जनसेवा केंद्रित पुलिसिंग होगी। यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था का फीडबैक लिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि जनपद विषम भौगाेलिक परिस्थितियों वाला है। जिले का अधिकांश हिस्सा नियमित पुलिस के पास है। अब राजस्व क्षेत्र के 1777 गांव भी जल्द ही पुलिस का हिस्सा बन जाएंगे। ऐसे में पुलिस कार्यशैली में गुणात्मक सुधार को लेकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। कोतवाली में कोई फरियादी शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करनी है। वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखना बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नशे के बढ़ते चलन, साइबर अपराध की घटनाओं को पुलिसिंग व जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किए जाने पर विशेष रूप से फोकस रहेगा। नवनियुक्त एसएसपी हरिद्वार जिले में रुड़की के रहने वाले हैं। 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी सर्वेश पंवार की पहली नियुक्ति ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में हुई थी। वह सीओ नैनीताल, एसपी यातायात एवं एसपी अपराध देहरादून की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले वह एसपी चमोली के पद पर सेवारत थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:16 IST
जिले में यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा : एसएसपी #TrafficSystemWillBeStrengthenedInTheDistrict:SSP #SubahSamachar
