Gurugram News: हरसरू गांव में फिरनी रोड पर यातायात होगा सुगम, कार्य शुरू

डिप्टी मेयर ने हरसरू में फिरनी रोड के पैच वर्क कार्य का शुभारंभ कियाअमर उजाला ब्यूरोमानेसर। नगर निगम मानेसर की डिप्टी मेयर रीमा चौहान ने शनिवार को गांव हरसरू में फिरनी रोड पर पैच वर्क के कार्य का शुभारंभ किया। करीब 200 मीटर के आरसीसी रोड़ के निर्माण पर नगर निगम 20 लाख रुपये खर्च करेगा।रीमा चौहान ने कहा कि निगम क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इस प्रकार के मरम्मत के कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे ताकि निगम क्षेत्रवासियों को बेहतर परेशानी न हो। इस काम को तय समय में पूरा किया जाएगा, जिससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और आमजन की शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी। डिप्टी मेयर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सड़क मरम्मत कार्य के दौरान संयम बनाए और सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उनके साथ दीपक चौहान, नगर निगम के जेई देवेंद्र सहित गांव हरसरू की महिलाएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: हरसरू गांव में फिरनी रोड पर यातायात होगा सुगम, कार्य शुरू #TrafficWillBeSmoothOnFirniRoadInHarsaruVillage #WorkHasStarted #SubahSamachar