Pilibhit News: तीन महीने बाद पीलीभीत बाईपास पर फर्राटा भर सकेंगे वाहन, जाम से मिलेगी राहत
पीलीभीत के लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। टनकपुर जाने के लिए बड़े वाहन शहर के अंदर नहीं घुस सकेंगे। करीब दो साल से रुके हुए पुल का काम फिर से शुरू हो गया है। तीन महीने में पुल शुरू होने की बात कही जा रही है। पुल बनने के बाद बड़े वाहन शहर के बाहर बाईपास से होकर टनकपुर की तरफ जाएंगे। लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को टनकपुर, खटीमा और उत्तराखंड के अन्य जिलों में जाने के लिए शहर के बीच से ही होकर गुजरना पड़ता है। इसमें हल्के वाहनों के साथ ही बड़े वाहनों के आने से हादसे व जाम की समस्या बनी रहती है। समस्या को देखते हुए शासन ने साल 2019 मे पीलीभीत बाईपास रेल उपरिगामी पुल की मंजूरी दी थी। इसके लिए शासन ने 26.80 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था। मुख्यमंत्री योगी ने किया था शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 नवंबर 2019 को शिलान्यास किया था। राज्य सेतु निगम को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी साल बाईपास का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया। पुल के निर्माण के दौरान रेलवे और वन विभाग का पेंच फंसा गया। दोनों विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने के कारण काम को बीच में ही रोक देना पड़ा। छह महीने पहले एनओसी मिलने के बाद काम अब दोबारा से शुरू कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 18:09 IST
Pilibhit News: तीन महीने बाद पीलीभीत बाईपास पर फर्राटा भर सकेंगे वाहन, जाम से मिलेगी राहत #CityStates #Pilibhit #PilibhitBypass #Traffic #SubahSamachar