Mandi News: कैंची मोड़ से टकोली के बीच रात को पांच घंटे यातायात रहेगा बंद
मंडी। किरतपुर-मनाली फोरलेपर पर दवाड़ा फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त पिलर व स्लैब की मरम्मत एवं बहाली कार्य के चलते पंडोह के समीप कैंची मोड़ से टकोली के बीच तय अवधि में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध 15 से 31 अक्तूबर 2025 तक प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक पांच घंटे के लिए प्रभावी रहेगा। करीब 150 मीटर में फ्लाईओवर व तीन पिलरों को तोड़ा जाएगा ताकि इसके गिरने के खतरे को टाला जा सके।ट्रैफिक ब्लॉकेज के दौरान छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग वाया कटौला का सहारा रहेगा जबकि बड़े वाहनों को इंतजार करना होगा। वैकल्पिक मार्ग से बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाएगी। हाल ही में मानसूनी वर्षा और भूस्खलन के कारण दवाड़ा फ्लाईओवर की कुछेक संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। मरम्मत और पुनर्स्थापन का यह कार्य जन सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है, इसलिए रात के समय सीमित अवधि के लिए यातायात को रोकने का निर्णय लिया गया है ताकि कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि यातायात प्रतिबंध के दौरान आपातकालीन सेवाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि मरम्मत स्थल पर उचित संकेतक, अवरोधक और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए एनएचएआई को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। उधर, एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने बताया कि खतरे को टालने के लिए फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ा जाएगा। इसके बाद यहां विशेषज्ञों के सुझाव के अनुसार नया निर्माण कार्य किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 23:39 IST
Mandi News: कैंची मोड़ से टकोली के बीच रात को पांच घंटे यातायात रहेगा बंद #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar