UP: परिवार के साथ कान्हा की नगरी आया था युवक, राधाकुंड में हुई मौत...परिजनों में मच गई चीख पुकार
मथुरा के गिरिराज जी परिक्रमा पर राधाकुंड में तड़के युवक डूब गया। वो स्नान के लिए कुंड में उतरा था, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं कर सका। गहरे पानी में जाने से वो डूब गया। गोताखोरों ने जब तक उसे बाहर निकाला, उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने से परिजनों में चीख पुकार मच गई। हरियाणा के पलवल का रहने वाला देवेंद्र पुत्र भारती अपने परिवार और दोस्तों के साथ गिरिराज जी परिक्रमा देने के लिए आया था। बताया गया है कि गुरुवार तड़के वे सभी राधाकुंड पर रुक गए। यहां पर देवेंद्र राधाकुंड में स्नान के लिए नीचे उतर गया। वो गोता लगाते हुए गहराई में चला गया। वो डूबने लगा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोर उसे बचाने के लिए कुंड में कूद पड़े। जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:25 IST
UP: परिवार के साथ कान्हा की नगरी आया था युवक, राधाकुंड में हुई मौत...परिजनों में मच गई चीख पुकार #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #RadhaKundDrowning #GirirajJiParikramaTragedy #YoungManDrowned #HaryanaVictim #RescueDiverAttempt #ReligiousPilgrimageAccident #SubahSamachar