हाईवे पर दर्दनाक हादसा: युवक की मौत, साथी जिंदगी और मौत से जूझ रहा, ऑडिशन देकर लौट रहे थे युवा कलाकार

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल होकर केजीएमयू में भर्ती है। दोनों युवक अभिनय की दुनिया में अपना भविष्य बनाने की चाह लिए अयोध्या ऑडिशन देकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक की पहचान लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज निवासी 19 वर्षीय गोविंद भारती के रूप में हुई है। गोविंद रंगमंच से जुड़ा हुआ था और अभिनय की शिक्षा ले रहा था। परिजनों के मुताबिक, रविवार को वह अपने साथी कलाकार अजीत (22) के साथ अयोध्या में एक कार्यक्रम में ऑडिशन देने गया था। देर रात दोनों बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान सफदरगंज क्षेत्र के दादर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अजीत की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पिता संभारी भारती ने बताया कि गोविंद चार भाई-बहनों में मंझला था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी और वह एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर बेहद समर्पित था। बेटे की आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, सफदरगंज पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार वाहन का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाईवे पर दर्दनाक हादसा: युवक की मौत, साथी जिंदगी और मौत से जूझ रहा, ऑडिशन देकर लौट रहे थे युवा कलाकार #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #UpNews #LucknowAyodhyaHighway #SubahSamachar