Varanasi: गुजरात से काशी आई महिला के साथ दर्दनाक हादसा, गंगा में नाव टकराने से कटा हाथ
वाराणसी में नौका संचालन में मनमानी व लापरवाही की वजह से रविवार को गंगा में दो नावें टकरा गईं। इसमें गुजरात की बुजुर्ग महिला का बायां हाथ कट गया। महिला का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला का जो हाथ कटा है, उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी। हाथ कटने की वजह से काफी खून निकल गया है। अहमदाबाद की हंसा बेन (64) अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ काशी घूमने आई हैं। रविवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया, फिर रिश्तेदारों के साथ गंगा में नौकायन के लिए निकल गईं। नौकायन के बाद नाविक दशाश्वमेध घाट के पास अपनी नाव किनारे लगा रहा था। इसी बीच तेज गति से आई एक नाव ने जोरदार टक्कर मार दिया। हंसा बेन का हाथ नाव के नीचे था। लिहाजा, हाथ दोनों नावों के बीच में आ गया। नावों की टकराहट के बाद हंसा बेन जोर से चिल्लाईं और बेसुध हो गईं। आसपास के लोगों ने देखा कि हंसा के हाथ से खून निकल रहा है। आनन-फानन एंबुलेंस बुलाई गई और बुजुर्ग महिला को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 17:12 IST
Varanasi: गुजरात से काशी आई महिला के साथ दर्दनाक हादसा, गंगा में नाव टकराने से कटा हाथ #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiAccidentNews #SubahSamachar