Bihar: गुड़गांव में मजदूर की दर्दनाक मौत, शव पहुंचते ही कोहराम, परिवार व ग्रामीणों ने मांगी आर्थिक सहायता

हरियाणा के गुड़गांव स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले बिहार के एक मजदूर की मौत की खबर ने सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव को शोक में डूबो दिया है। मृतक की पहचान स्व. मोहन मांझी के 40 वर्षीय पुत्र अमरनाथ मांझी के रूप में हुई है। गुरुवार देर शाम जब शव गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया। परिजनों के कानों में जैसे ही मौत की खबर पड़ी, घर में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और समाजसेवी शोकाकुल परिवार के पास पहुंचे और सरकार से मुआवजा एवं आर्थिक सहायता की मांग की। परिजनों के अनुसार, अमरनाथ मांझी कुछ दिन पहले ही रोज़गार की तलाश में हरियाणा के गुड़गांव गए थे। वहां एक सीमेंट कंपनी में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। काम के दौरान भारी सीमेंट सामग्री के नीचे दबने से उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कंपनी प्रबंधन ने घटना से परिवार को अवगत कराया और पोस्टमार्टम के बाद शव गांव भिजवा दिया। शव पहुंचते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अमरनाथ परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे और उनकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है। लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल वित्तीय सहायता देने की अपील की। पढ़ें;वीजा और टिकट लेकर जा रहा था विदेश, मुंबई एयरपोर्ट से बैरंग लौटा युवक; वजह ने किया बड़े खेल का खुलासा इधर, पिछले दो दिनों में सारण जिले के मजदूरों की मौत के कई मामले सामने आए हैं, असम, दिल्ली और गुड़गांव से। सबसे भयावह मामला असम के तिनसुकिया जिले के मारग्रेटा स्थित एक ईंट भट्ठे से सामने आया, जहां इसुआपुर थाना क्षेत्र के आठ मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था। छठ पूजा के लिए छुट्टी मांगने पर मजदूरों को बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि अन्य अभी भी बंधक बने हुए हैं। इसी बीच दिल्ली और गुड़गांव में भी निजी कंपनियों में काम कर रहे दो मजदूरों की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिहार में ही पर्याप्त रोजगार होता तो ये मजदूर बाहर जाने को मजबूर नहीं होते और ऐसी दुखद घटनाएं नहीं घटतीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 06:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Saran Bihar



Bihar: गुड़गांव में मजदूर की दर्दनाक मौत, शव पहुंचते ही कोहराम, परिवार व ग्रामीणों ने मांगी आर्थिक सहायता #CityStates #Saran #Bihar #SubahSamachar