जींद में NH-352 पर दर्दनाक हादसा: कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत

एनएच-352 पर जुलाना से जींद मार्ग पर बुधवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई है, जो जींद निवासी था। जानकारी के अनुसार, गगनदीप खरखोदा में एक फास्ट फूड कैफे चलाता था और बुधवार शाम वह अपनी कार में सवार होकर जींद लौट रहा था। जब वह सुंदर ब्रांच नहर के पास पहुंचा तो अचानक उसकी कार की टक्कर सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गतौली चौकी प्रभारी संदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और राहगीरों की मदद से घायल युवक को तुरंत सामान्य अस्पताल जींद भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Jind Haryana



जींद में NH-352 पर दर्दनाक हादसा: कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत #CityStates #Jind #Haryana #SubahSamachar