Farrukhabad News: 5-जी नेट विस्तार के लिए ट्राई के चेयरमैन ने किया सर्वे

फर्रुखाबाद। गांवों तक 5-जी इंटरनेट के विस्तार के लिए शनिवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी एथार्टी आफ इंडिया (ट्राई) के चेयरमैन ने संकिसा पहुंचकर सर्वे किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर नेट स्पीड के संबंध में जानकारी की। केंद्र सरकार की ओर से शहर से लेकर गांव तक 5-जी नेटवर्क का विस्तार करने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में ट्राई के चेयरमैन आईएएस डॉ.पीडी बघेला अपनी छह सदस्यीय टीम व एसडीएम नरेंद्र सिंह के साथ बौद्ध तीर्थस्थल (पर्यटन स्थल) संकिसा पहुंचे। उन्होंने लोगों से इंटरनेट के संबंध में पूछताछ की और नेट की स्पीड की भी जानकारी ली। यह भी देखा कि नेट का इस्तेमाल किस तरह व किन कार्यों के लिए सर्वाधिक किया जा रहा है। एसडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्राई के चेयरमैन की यह सैंपलिंग विजिट थी। उन्होंने नेट में क्या कमियां हैं, क्या सुधार करने हैं, इस पर भी गहनता से जानकारी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: 5-जी नेट विस्तार के लिए ट्राई के चेयरमैन ने किया सर्वे #Village #Net #UpNews #FarrukhabadNews #Teem #SubahSamachar