Spam Call: TRAI की बड़ी कार्रवाई! बैन किए 21 लाख फर्जी नंबर, आप भी ऐसे करें DND App से शिकायत

भारत में लगातार बढ़ रहे स्पैम कॉल, फर्जी मैसेज और डिजिटल ठगी पर लगाम लगाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। TRAI ने पिछले एक साल में 21 लाख मोबाइल नंबर स्थायी रूप से बैन कर दिए गए हैं, जबकि लगभग 1 लाख संस्थाएं और एंटिटी ब्लैकलिस्ट की गई हैं जो लगातार धोखाधड़ी वाले SMS और कॉल भेज रही थीं। यह कार्रवाई खासकर उन कॉलर्स पर हुई है जो लोगों को केवाईसी, बैंक अपडेट, फर्जी ऑफर और सरकारी पहचान बताकर ठगने की कोशिश कर रहे थे।TRAI ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा है कि फोन में नंबर ब्लॉक करने से ठग रुकते नहीं है। वे सिर्फ आपको छोड़ देते हैं, लेकिन बाकी लोगों को कॉल करना जारी रखते हैं। ये भी पढ़े: DoT: दूरसंचार विभाग की बड़ी चेतावनी, यूजर के नाम पर जारी सिम के गलत इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई इसलिए हर यूजर को TRAI DND (Do Not Disturb) एप पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए। यही रिपोर्टिंग इस बड़े एक्शन की सबसे बड़ी वजह बनी। क्याेंकि जब यूजर डीएनडी एप पर शिकायत दर्ज करता है तो कॉल करने वाले का नंबर ट्रेस किया जाता है। फिर उस नंबर की गतिविधियों की जांच की जाती है। और धोखाधड़ी पाए जाने पर नंबर स्थायी रूप से डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है। ऐसे करें रिपोर्ट फ्रॉड कॉल की रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले TRAI DND App डाउनलोड करें। फिर फ्रॉड कॉल या एसएमएस से स्क्रीनशॉट व नंबर चुनें ओर रिपोर्ट सबमिट करे दें। ऐसे रहें सतर्क किसी अज्ञात कॉल/चैट पर OTP, UPI PIN, बैंक डिटेल्स या Aadhaar जानकारी साझा न करें। किसी धमकी, प्रलोभन या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। ये भी पढ़े: Scam: वोटर लिस्ट अपडेट करने के नाम पर बढ़ा साइबर फ्रॉड, फर्जी वेरिफिकेशन कॉल से बचें, ऐसे रहें सतर्क ठगी होने पर ये करें अगर ठगी हो जाए तो तुरंत एसओएस नंबर 1930 (National Cyber Fraud Helpline) पर कॉल करें। इसके अलावा सरकार ने यूजर को चक्षु फीचर के जरिए संदिग्ध दूरसंचार गतिविधियों की सूचना भी दे सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में स्कैमर्स ने नए तरीके अपनाए हैं। जैसे केवाई अपडेट करने का बहाना, लोन अप्रूवल जीतने का प्रलोभन, बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा कहकर डराना या इनाम जीता है लिंक पर क्लिक करें। इसी वजह से बुजुर्गों व टेक्नोलॉजी में कम समझ रखने वाले लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Spam Call: TRAI की बड़ी कार्रवाई! बैन किए 21 लाख फर्जी नंबर, आप भी ऐसे करें DND App से शिकायत #TechDiary #National #TraiDndApp #TelecomFraudban #CyberCrimeAlert #Trai #SpamCall #SubahSamachar