TRAI: पहले ट्राई ने कहा- कॉलिंग वाले स्पेशल प्लान की करेंगे जांच, बाद में डिलीट कर दिया पोस्ट
हाल ही में Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने सिर्फ कॉलिंग के लिए नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, हालांकि पहली नजर में ये प्लान यूजर्स के लिए फायदेमंद नहीं लग रहे। इन प्लान को उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के इन प्लान में कोई डाटा नहीं मिलता है। अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने कहा है कि वह इन प्लान की जांच करेगा और सात दिन में अपनी रिपोर्ट देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 09:35 IST
TRAI: पहले ट्राई ने कहा- कॉलिंग वाले स्पेशल प्लान की करेंगे जांच, बाद में डिलीट कर दिया पोस्ट #TechDiary #National #Trai #TelecomRegulatoryAuthorityOfIndia #Jio #Airtel #Vi #SubahSamachar