जगदलपुर: ट्रेलर चालक ने मारा ब्रेक, केबिन में घुसा लोहे का खंभा, चालक और परिचालक घायल
रायपुर से लोहे का खंभा लेकर निकला ट्रेलर चालक जैसे ही बीती रात मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पास पहुँचा कि सड़क पर बने ब्रेकर को देख जैसे ही ब्रेक मारा की अचानक से लोहे का खम्भा पीछे से आगे चालक के कैबिन में जा टकराया, इस हादसे में चालक घायल हो गया, वही आसपास के लोगो ने उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि बीती रात जगदलपुर से एक ट्रेलर लोहे का पोल लेकर हैदराबाद जाने के लिए निकला हुआ था कि अचानक मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पास जैसे ही पहुँचे की सड़क पर ब्रेकर को देख जैसे ही ब्रेक मारा की अचानक से पीछे बंधे लोहे का पोल तेजी से आगे ड्राइवर के केबिन को चीरते हुए कांच को तोड़ दिया। इस घटना में चालक परिचालक दोनों कूदकर अपनी जान बचा लिए, लेकिन दोनों को चोट भी आई, जिन्हें उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:24 IST
जगदलपुर: ट्रेलर चालक ने मारा ब्रेक, केबिन में घुसा लोहे का खंभा, चालक और परिचालक घायल #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #SubahSamachar