Sonebhadra News : ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ने मारी टक्कर, पिकअप पलटी, खलासी गंभीर रूप से घायल

सिदहवां क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दूध ले जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आईं, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से खलासी की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वाराणसी से अमूल दूध लेकर एक पिकअप अनपरा की ओर जा रही थी। सिदहवां पहुंचने पर एक खाली ट्रेलर पिकअप को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को देख ट्रेलर चालक ने अचानक कट मारा, जिससे ट्रेलर के पिछले हिस्से से पिकअप की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक पवन यादव (34) निवासी गाजीपुर को मामूली चोटें आईं, जबकि खलासी प्रदीप सोनकर (37) निवासी चांदपुर, वाराणसी को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। डॉक्टरों ने प्रदीप की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में पिकअप में रखा दूध और अन्य सामान सड़क पर बह गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News : ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ने मारी टक्कर, पिकअप पलटी, खलासी गंभीर रूप से घायल #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraUpdate #SonbhadraNews #SonbhadraAdministration #SonbhadraPolice #DmSonbhadra #SpSonbhadra #UpNews #SubahSamachar