Jhansi News: रेलवे की परीक्षा के लिए चलाई ट्रेन
झांसी। आरआरबी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए गाड़ी संख्या 01825/ 01826 ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर का संचालन होगा l ट्रेन 01825 ग्वालियर से एक से 11 मार्च तक तथा 16 व 17 मार्च को कुल 13 फेरे लगाएगी I वहीं, इंदौर से यह गाड़ी (01826) दो से 12 मार्च तक तथा 17 और 18 मार्च को किया चलेगी। गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर स्टेशन से 13:00 बजे प्रस्थान कर, दतिया स्टेशन पर 14:10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन में 15:00 बजे, ललितपुर स्टेशन पर 16:05 बजे, इंदौर स्टेशन पर अगले दिन 2:00 बजे पहुंचेगी I ट्रेन संख्या 01826 इंदौर स्टेशन से 19:00 बजे प्रस्थान कर ललितपुर में 3.58 बजे, झांसी स्टेशन पर 7:00 बजे, दतिया स्टेशन पर 7:40 बजे ठहराव लेते हुए ग्वालियर 10:15 बजे पहुंचेगी I संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:22 IST
Jhansi News: रेलवे की परीक्षा के लिए चलाई ट्रेन #RailwayExaminationJhansiNews #SubahSamachar