Hardoi News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पहले ट्रेनों में आरक्षण फुल

हरदोई। पर्व और त्योहार का दौर लगातार जारी है। दीपावली और छठ पर्व अभी संपन्न हुआ है कि अब कार्तिक पूर्णिमा का समय आ गया। कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में जिले से लोग हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जाते हैं। ऐसे में जिले से होकर हरिद्वार जाने वाली तमाम ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है। अभी तक कोई विशेष ट्रेन भी नहीं चली है। ऐसे में यात्री विशेष ट्रेन के चलने की आस लगाए हैं।कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। जिले से होकर निकली गंगा जी के घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने जाते हैं। इसके अलावा जिले से बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार जाकर भी गंगा स्नान करते हैं। लोगों की भारी संख्या के चलते जिले से होकर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहे हैं।एक तो स्थानीय रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए पांच जोड़ा ट्रेनें चलती हैं। इनमें से सिर्फ दो जोड़ा ट्रेनें हैं जो नियमित चलती हैं, बाकी तीन अन्य साप्ताहिक हैं। हरिद्वार जाने वाली नियमित ट्रेन 13009 दून एक्सप्रेस और 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस में ताे प्रतीक्षा सूची भी समाप्त हो गई है। जबकि साप्ताहिक ट्रेनों में भी कार्तिक पूर्णिमा के स्नान तक ऐसा ही हाल है। यात्रियों को नियमित ट्रेनों में आरक्षण मिल नहीं रहा है और विशेष ट्रेन अभी चली नहीं हैं। यात्री विपिन सोनी, श्याम त्रिवेदी, मुकेश यादव समेत कई लोगों ने विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पहले ट्रेनों में आरक्षण फुल #TrainReservationsAreFullBeforeKartikPurnimaBath. #SubahSamachar